Uttar Pradesh

कोरोना काल में इतने लोगों को मिला मुफ्त राशन का लाभ, जानें आकड़े

कोरोना के बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र सरकार की ओर से लगभग 15 करोड लोगों को 11 महीने और यूपी की भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्य सरकार ने लगभग 5 महीने जनता को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया। वहीं आंकड़ों के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कई 10 करोड़ कुंटल राशन लोगों को फ्री में दिया गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ महीनों पहले राष्ट्र को संबोधित करते हुए नवंबर तक गरीबों को मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी।

इस बीच सीएम योगी ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर के द्वारा ही गरीबों को लेकर निर्देश दिया था कि एक भी जरूरतमंद राशन से वंचित न रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राशन कार्ड न हो, तो तत्काल बनाएं। प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से ‘‘प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना’’ के तहत नवम्बर तक और राज्य सरकार की ओर से अगस्त तक मुफ्त राशन दिया जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य यूपी के 14.81 करोड़ लाभार्थियों को हर माह निशुल्‍क राशन दिया जा रहा है।

Most Popular