Uttar Pradesh

रायबरेली- बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली-डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुरुबख्श मजरे खलीलपुर निवासी रामऔशन पुत्र रघुबर उम्र (65) फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह परिजनों ने शव को फंदे से लटकता हुआ देख डलमऊ पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डलमऊ कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुत्र गोवर्धन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। वहीं बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Most Popular