India

आपातकालीन सहायता: चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जगह जल्द ही राष्ट्रीय आपातकालीन नंबर 112 होगा

आपातकालीन सहायता: चाइल्ड लाइन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक सेवा है । चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन भारत में एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) है जो संकट में बच्चों के लिए चाइल्डलाइन नामक एक टेलीफोन हेल्पलाइन संचालित करता है । यह बच्चों के लिए भारत की पहली 24 घंटे की टोल फ्री , फोन आउटरीच सेवा थी।

चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जगह जल्द ही राष्ट्रीय आपातकालीन नंबर 112 होगा। दरअसल, अब तक केंद्र सरकार संकट में फंसे बच्चों के लिए नि:शुल्क आपातकालीन सहायता 1098 हेल्पलाइन को एनजीओ की मदद से संचालित करता रहा है।

हेल्पलाइन 24 घंटे बच्चों की मदद और काउंसिलिंग उपलब्ध कराती है। इसके लिए वित्त सहायता केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन अब इसे मिशन वात्सल्य का हिस्सा बनाया है। इसके तहत हर बच्चे के लिए स्वास्थ्य और खुशहाल बचपन सुनिश्चित करेगा। चाइल्डलाइन 1098 सेवा पूरे भारत में उपलब्ध है । यह 602+ जिलों में उपलब्ध है, 144+ रेलवे स्टेशनों और 11 बस टर्मिनलों में चाइल्ड हेल्प डेस्क हैं।

Most Popular

To Top