नई दिल्ली: बढ़ती कीमतों की वजह से इस वक्त पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें रोज सुबह 6 बजे जारी होती हैं। तेल कंपनियों ने आज भी आम आदमी को राहत दी है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। आपको के दे कि सोमवार को पेट्रोल 28 पैसे महंगा लेकिन डीजल 16 पैसे सस्ता हुआ था।
5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से 4 मई से अब तक 39 बार पेट्रोल और 37 बार डीजल के दाम बढ़ चुके हैं।
अब तक 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो चुका है तो वहीं भारत में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है, जहां पट्रोल की कीमत 112.53 रु प्रति लीटर और डीजल 102.98 रुपये प्रति लीटर है।
ये हैं आज के पेट्रोल के दाम
- दिल्ली : 101.19 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई : 107.20 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता : 101.35 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई : 101.92 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु: 104.58 रुपये प्रति लीटर
- पटना: 103.52 रुपये रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद : 105.15 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर : 108.03 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ: 98.29 रुपये प्रति लीटर
ये हैं आज के डीजल के दाम
- दिल्ली : 89.72 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई : 97.29 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता : 92.81 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई: 94.24 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु: 95.09 रुपये प्रति लीटर
- पटना: 95.30 रुपये रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद : 97.78 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर : 98.85 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ: 90.11 रुपये प्रति लीटर