पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। बाबर आजम के नेतृत्व टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचती है तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दुबई में फाइनल देखने पहुंचेंगे। टी20 वर्ल्ड के दूसरे सेमीफाइनल Pakistan vs Australia में से जो भी टीम जीतेगी, उसका फाइनल में न्यूजीलैंड से सामना होगा, जिन्होंने बुधवार को इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान अगर जीतती है तो प्रधानमंत्री ने इच्छा जताई है कि वो फाइनल देखने के लिए दुबई जाएंगे।
