India

गुजरात: गुजरात के भुज में BSF ने 6 पाकिस्तानी मछुआरों को किया गिरफ्तार,11 नौकाएं भी जब्त कीं, 30 घंटे तक चले अभियान के बाद मिली सफलता

कार्रवाई: गुजरात के भुज में शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और थल सेना की टीम ने वायु सेना के सहयोग से  छह पाकिस्तान मछुआरों को गिरफ्तार किया और 11 नौकाएं भी जब्त कीं।

भुज में हरामी नाला के इलाके में नौ फरवरी को मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाओं और मछुआरों की घुसपैठ का पता चला था। बीएसएफ ने घुसपैठ का पता चलते ही तत्काल 300 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

बीएसएफ ने बृहस्पतिवार को अपने विशेष क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो को इस अभियान में लगाया था। करीब 30 घंटे तक चले सघन अभियान के बाद यह सफलता मिली। अधिकारियों के मुताबिक, जब्ती के बाद बीएसएफ ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया है कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौका भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुई है।

बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक जीएस मलिक ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने क्षेत्र का पूरा विजन देखने के लिए कैमरे से लैस यूएवी (मानव रहित यान या ड्रोन) को भेजा था। यूएवी के जरिए हमें हरामी नाला क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली नौकाएं दिखीं। बीएसएफ की गश्ती नौकाएं तुरंत मौके पर पहुंच गईं और पाकिस्तान के मछुआरों की उन नौकाओं को जब्त कर लिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top