कांग्रेस यूपी कैंडिडेट लिस्ट: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कांग्रेस की हुई चुनाव संचालन समिति की बैठक में नौ उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श किया गया। यह बैठक शुक्रवार को भी चलेगी। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार करीब- करीब तय कर दिए हैं। इनकी जल्द ही अधिकृत घोषणा की जाएगी। इन नौ उम्मीदवारों में दो दलित, दो मुस्लिम और पांच सामान्य वर्ग के हैं। इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को 17 सीटों मिली हैं। उम्मीद है कि शुक्रवार की बैठक के बाद सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।

तय किए गए उम्मीदवारों में वाराणसी से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सहारनपुर से पूर्व विधायक इमरान मसूद, अमरोहा से पूर्व सांसद दानिश अली, बांसगांव से पूर्व मंत्री सदल प्रसाद, बाराबंकी से तनुज पुनिया, देवरिया से पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, कानपुर से आलोक मिश्र, झांसी से पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार के नाम तय किए गए हैं।

हालांकि अभी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि पहले दिन की बैठक में कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया गया है। शुक्रवार को अन्य सीटों पर विमर्श होने के बाद पार्टी की केंद्रीय कमेटी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि पहले तय किए गए नौ उम्मीदवारों में एक भी महिला नहीं है, जबकि पार्टी का दावा था कि उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए फैसले के मुताबिक 50 फीसदी टिकट एससी, ओबीसी और महिलाओं को दिए जाएंगे। तय किए गए नौ उम्मीदवारों में तीन कुछ दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुए हैं।

इस सूची में रायबरेली और अमेठी को लेकर खुलासा नहीं हुआ है। लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार की इन पारंपरिक सीटों से कौन चुनाव लड़ेगा। पहले दिन अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारों के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई। ऐसे में इन दोनों सीटों के उम्मीदवारों को लेकर निगाहें लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *