यूपी: यूपी में बढ़ी सियासी हलचल, सीएम के बुलाए बैठक में न जाकर  केशव प्रसाद मौर्या से मिले ओपी राजभर

सियासत: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेतृत्व लगातार मंथन कर रहा है। बैठकों का दौर भी जारी है। इस बीच लोकसभा चुनाव परिणामो को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मण्डलवार जनप्रतिनिधियों के साथ चुनाव कि समीक्षा करते हुए आजमगढ़ मंडल कि बैठक बुलाई गई थी। लेकिन सुभासपा अध्यक्ष और पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर उस बैठक में नहीं पहुंचे। बल्कि उन्होंने राजधानी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात कर एक नई सियासी चर्चा को जन्म दें दिया है।

केशव के आवास पर हुई मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि, उनकी केशव से किस मुद्दे पर बात हुई, यह किसी से शेयर नहीं किया। राजभर की केशव से मुलाकात को भाजपा के भीतर चल रही खिंचतान के तहत हो रही लामबंदी से जोड़कर देखा जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को राजभवन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने राज्यपाल से विभिन्न विषयों पर बातचीत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *