भड़क गए फ्रांस की सरकार
फ्रांस के प्रेसिडेंट ईमान्यूएल मैक्रोन का फ़ोन नंबर भी उसी 50000 नंबरों के सूची में शामिल हैं, जिसे पेगसस स्पाइवेयर से ट्रैक किया जा रहा था। फ्रांसीसी अखबार ने मंडे को यह खुलासा किया है कि मोरक्को की सरकार यह स्पाईंग करवा रहा था।
फ्रांसीसी प्रेसिडेंट ने आफिस मे एक प्रेस कांनफ्रेंस में बोलें है कि यह काफी सिरियस बात है, और फ्रांस इससे सख्ती से निपटेंगे। इस घटना के बाद पेगसस इस्तेमाल करने वालों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। एक प्रेस खुलासा में मोरक्को के सरकार ने बताया हैं कि यह इल्ज़ाम बेबुनियाद है।
पैरिस की जाने-माने जर्नलिस्ट ग्रुप, ‘फरबिडेन स्टोरीज’ के इंवेस्टिगेशन में यह सच सामने आया।
