Uttar Pradesh

ट्यूशन ना पड़ने पर छात्र को फेल करने की प्रथा आज भी जारी, छात्र पहुंचे डीएम कार्यालय

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। कोरोना संक्रमण के माहौल को देखते हुए सरकार ने हाई स्कूल व इंटर के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था, लेकिन इसमें भी खेल हो गया। बहुत से छात्र फेल कर दिए गए, आखिर जब प्रमोट किया जा रहा है तो फेल की प्रतिक्रिया कैसे। यह अपने आप मे एक बड़ा सवाल है। इसी तरह की गड़बड़ी को लेकर काफी संख्या में छात्र डीएम कार्यालय शिकायत लेकर पहुंच गये और आरोप लगया कि उसने क्लास टीचर से ट्यूशन नहीं पढ़ा जिसके चलते वह फेल कर दिए गए है।
हम बात कर रहे हैं बी एस एस पब्लिक स्कूल की जहां के छात्र अंकित कुमार आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। अंकित कुमार ने आरोप लगाया है कि फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ में वह फेल हो गए हैं क्योंकि उन्होंने क्लास टीचर से ट्यूशन नहीं पढ़ा था। जबकि अंकित का कहना है कि वह तीन सब्जेक्ट में एक साथ फेल कैसे हो सकता है। अंकित ने स्कूल के एक शिक्षक से बात करने का ऑडियो भी वायरल किया है जिसमें शिक्षक ने अंकित से कहा है कि तुमने ट्यूशन नहीं पढ़ा क्लास टीचर से जिसके चलते तुम्हें फेल किया गया है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईओएस ने जांच की करने की बात कही है। जबकि पीड़ित छात्र अंकित कुमार ने न्याय न मिलने की स्थिति में न्यायालय जाने का मन बनाया है। उसका कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।लेकिन अगर इस तरह का गोरखधंधा चलने का मामला सही है तो मासूम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को आखिर सरकार दंडित कब करेगी।

 

Most Popular