International

वर्ल्ड मीटियोरोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन ने जारी की रिपोर्ट, भारत को बीते एक साल में करीब 87 अरब डॉलर का हुआ नुकसान

प्राकृतिक आपदाओं जिसमें बाढ़, सूखा, बेमौसम बारिश और तूफान की वजह से भारत को बीते एक साल में करीब 87 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।वर्ल्ड मीटियोरोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, चीन नंबर 1 पर है, जबकि भारत दूसरे नंबर पर। हालांकि, चीन का पिछले एक साल का नुकसान भारत से करीब ढाई गुने से भी ज्यादा यानी 238 अरब डॉलर का है। विशेषज्ञ इस नुकसान को जलवायु परिवर्तन से जोड़ कर देख रहे हैं।

हालांकि इन सब कारणों को देखते हुए भारत समेत दुनियाभर से लगभग 120 देश ब्रिटेन के ग्लासगो शहर में जुट रहे हैं, जिससे जलवायु परिवर्तन और उससे होने वाले खतरे से निपटने पर एकसाथ कदम उठाया जा सके। दिल्ली, उत्तराखंड से लेकर केरल तक, गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल और असम तक के लोगों ने बदलते तापमान की वजह से होने वाले इन बदलावों को नजदीक से महसूस किया है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top