✍️ विकास शुक्ला

अयोध्या।

जनपद अयोध्या के विधानसभा मिल्कीपुर विकास खण्ड हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सिंधौरा पूरे भाऊपुर यूवक का गला काट कर हत्या कर दी गई। इस निर्मम हत्या की खबर सुनते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेटमंत्री आदरणीय श्री अवधेशप्रसाद जी ने युवक के घर पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया जिसमे मृतक युवक का नाम सहदेव तिवारी उर्फ सिकंदर तिवारी जिनकी उम्र 28 वर्ष पिता विंध्याचल तिवारी उम्र 60 वर्ष लोगों का कहना है कि सहदेव तिवारी बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति थे।
जिनका विवाह 5 साल पहले विश्राम दुबे का पुरवा जिला फैजाबाद से हुआ था। इनकी पत्नी का नाम नीलम तिवारी उम्र 26 वर्ष।पति पत्नी के बीच एक पुत्री है उम्र लगभग 10 माह विंध्याचल तिवारी का कहना है कि पुत्र और बहू के बीच में 2 माह से मनमुटाव चल रहा था
जिससे वह अपने मायके चली गई थी।सहदेव तिवारी दो से तीन बार उसे उसके मायके से लाने के लिए गए लेकिन वह नहीं आई कल दिनांक 15/07/2021/दिन बृहस्पतिवार को घर से बहू को लाने के लिए 11:00 बजे निकले और वापस लौट कर घर नहीं आए।तभी शाम 5:00 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पता चला की सहदेव तिवारी की हत्या कर दी गई।हत्या की घटना सुनकर घर में कोहराम मच गया लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी।लोग घटनास्थल की तरफ भागने लगे।
तभी लोगों द्वारा सूचना देने पर पूर्व कैबिनेटमन्त्री अवधेशप्रसाद जी के साथ थाना प्रभारी बल्दीराय
प्रभा कांत तिवारी क्षेत्राधिकारी राजकुमार चौधरी
SI.हरीश चंद्र पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर भेज दिया गया माननीय मंत्री ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मौके पर ही हजारों की संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति में प्रदेश के समस्त उच्च अधिकारियों से फ़ोन पर बात की। थाना प्रभारी बल्दीराय का कहना है कि हत्या में शामिल व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *