यूपी चुनाव 2022 : यूपी में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने 27 उम्मीदवारों की सूची जारी की, सात के टिकट बदले

यूपी चुनाव 2022 : 403 विधानसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश में  राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों का एलान करना शुरू कर दिया है। यूपी में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने 27 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें सात सीटों पर प्रत्याशियों को बदल दिया है।

पार्टी ने लखनऊ पूर्वी से घोषित उम्मीदवार पंकज तिवारी का टिकट बदलते हुए अब मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।कांग्रेस की सूची के मुताबिक कुर्सी से अब उर्मिला पटेल को टिकट दिया गया है। इससे पहले यहां से जमील अहमद को टिकट दिया गया था। इनके अलावा बाराबंकी से गौरी यादव के स्थान पर रूही अरशद और भिनगा से वंदना शर्मा के स्थान पर गजाला चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसी प्रकार खलीलाबाद से सबीहा खातून के स्थान पर डॉ. अमरेन्द्र भूषण, पिपराइच से मेनिका पांडेय के स्थान पर सुमन चौहान और मऊ से मानवेन्द्र बहादुर सिंह का टिकट बदलकर अब माधवेन्द्र सिंह को नया उम्मीदवार बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *