Politics

यूपी चुनाव 2022: अखिलेश यादव ने किया दावा, सपा- गठबंधन सरकार में बदलेगी पुलिस की सूरत, सरकार में आने पर पुरानी पेंशन करेंगे बहाली

यूपी चुनाव 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी दल के नेताओं के बयानों का सिलसिला जारी हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट कर सपा गठबंधन की सरकार बनने पर पुलिस सुधार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन के सत्ता में आने पर पुलिस की सूरत बदलेंगे।

अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के सिलसिले में रविवार को हाथरस, कासगंज, एटा और फिरोजाबाद के दौरे पर हैं। जहां पर वह कई सभाओं को संबोधित किये।

उन्होंने ट्वीट कर वादा किया कि सरकार में आने पर हम पुरानी पेंशन बहाली करेंगे। पुलिसकर्मियों को मोबाइल रिचार्ज और साइकिल भत्ता दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा साथ ही वर्दी व पौष्टिक आहार भत्ता भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने मकान किराया भत्ते की समीक्षा करने का वादा करने के साथ ही खाली पड़े पदों पर प्रमोशन की बात कही है। अखिलेश यादव ने गृह जनपद के नजदीकी मंडल में अनुकंपा पर नियुक्ति का वादा किया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top