Politics

यूपी चुनाव: एमएलसी रामलली बोलीं, निषाद पार्टी से टिकट मिला तो लड़ेंगी चुनाव, नहीं तो जेल से ही निर्दल उतरेंगे विधायक विजय मिश्र

ज्ञानपुर विधानसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा से होते हुए गंगा गुजरती हैं l उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर विधानसभा चुनाव की बाहुबली विधायक विजय मिश्र की पत्नी और एमएलसी रामलली मिश्र ने सरगर्मी बढ़ा दी। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी से टिकट मिला तो वह खुद लड़ेंगी नहीं तो आगरा जेल से ही विधायक विजय मिश्र निर्दल चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने क्षेत्र के विकास और सम्मान संग सुहाग की रक्षा के लिए समर्थन मांगा। कहा कि दो दशक से ज्ञानपुर की जनता के प्यार से उनके (रामलली) पति विजय मिश्र विधायक बने। सामाजिक कार्यों से लेकर विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी गई। यदि विधायक ज्ञानपुर की जनता के मान-सम्मान में खड़े रहे तो उन्हें जेल से बाहर करने के लिए साथ चाहिए।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र लिया गया है। निषाद पार्टी से बात चल रही है। यदि टिकट मिला तो वह चुनाव लड़ेंगी, नहीं तो निर्दल ही विधायक विजय मिश्र चुनाव मैदान में उतरेंगे।उन्होंने विधायक का संदेश देते हुए कहा कि वह अंतिम सांस तक ज्ञानपुर के सम्मान में रहेंगे। इस मौके पर राजितराम यादव, सुशील बिंद आदि मौजूद थे।

Most Popular