Uttar Pradesh

यूपी: जौनपुर में हुआ हादसा, तेज रफ्तार दो ट्रक आपस में टकराए, चालक समेत तीन घायल, इस मार्ग पर लगा लंबा जाम….

जौनपुर: सोमवार तड़के उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर एक दर्दनाक दुर्घटना हुई, दो तेज रफ्तार ट्रक आपस में आमने-सामने से टकरा गए। घटना में दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक व एक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

वहीं, घटना के चलते वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। बालू लदा ट्रक वाराणसी से आजमगढ़ की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक रामगढ़ गांव स्थित सैयद बाबा मजार के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे आजमगढ़ की तरफ से वाराणसी की ओर जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। दोनों ट्रकों की रफ्तार काफी तेज थी। आमने-सामने की टक्कर से दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

दोनों ट्रकों के चालक और एक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को ट्रक से बाहर निकाला और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। घटना के चलते वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

Most Popular