Uttar Pradesh

यूपी: जादू-टोने के शक में भतीजे को चाचा-चाची ने फावड़े से काटा, बीमार गाय पर जादू-टोना करने का था शक

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले में जादू टोना करने के शक में चाचा-चाची ने बेरहमी से भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद से दोनों फरार हैं। लक्ष्मणपुर गांव निवासी पियारे, लक्ष्मण और राधे तीन भाई हैं। तीनों का परिवार अगल-बगल ही रहता है। करीब तीन दिन पहले लक्ष्मण कोल की गाय बीमार हो गई और बाद में मौत हो गई।  अचानक गाय की मौत से सन्न परिवार ने एक ओझा से सम्पर्क किया तो उसने गाय पर जादू-टोना किए जाने की बात कही।

आरोप है कि ओझा ने इसके लिए पड़ोस में रह रहे छोटे भाई राधे के पुत्र विनोद (35) को जिम्मेदार बताया। विनोद के बड़े भाई पप्पू के मुताबिक रविवार रात करीब एक बजे लक्ष्मण और उसकी पत्नी बुधनी ने विनोद को घर के बाहर बुलाया। बाहर निकलते ही फावड़े से उसके सिर और गर्दन पर वार कर दिया।

गंभीर चोट से विनोद मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर अन्य परिजन पहुंचे तो आरोपी चाचा-चाची फरार हो गए। विनोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि आरोपी चाचा लक्ष्मण और चाची बुधनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर, इस सनसनीखेज घटना से गांव में हड़कंप की स्थिति है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top