Politics

यूपी: स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप, भाजपा मंदिर बनवा रही है और अरविंद केजरीवाल शराब की दुकानें खोल रहे हैं

यूपी: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे है। इसी क्रम मे शुक्रवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा मंदिर का निर्माण करवा रही है और केजरीवाल सरकार शराब की दुकानें खोल रही है।

अरविंद केजरीवाल ने शराब की दुकानें खोलीं जो यह सिद्ध करता है कि लाभ के लिए वह किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं सभी से पूछना चाहती हूं कि एक बहन की कल्पना कीजिए जो शराब की दुकान के पास से जा रही हो और सुरक्षा, सम्मान की उम्मीद करती हो। उसके संघर्ष के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं।

तिलक नगर में आपको दो गुरुद्वारों के बीच में शराब की दुकान मिल जाएगी। धर्म की एक गरिमा होती है जिसका केजरीवाल सरकार उल्लंघन कर रही है और इसके बाद वह नशा मुक्त पंजाब का वादा कर रही है।

Most Popular