Uttar Pradesh

यूपी चुनाव 2022: यूपी के सीएम के पास 1,54, 94,054 करोड़ की संपत्ति, चार साल में 59 लाख रुपये बढ़ी संपत्ति

यूपी चुनाव 2022: शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहरी सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। यह पहली बार है जब योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वह सांसद और यूपी विधान परिषद के सदस्य रहे हैं। गोरखपर में छठे दौर में 3 मार्च को मतदान होगा।

नामांकन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जो शपथ पत्र चुनाव आयोग को सौंपा है उसके मुताबिक, यूपी के सीएम के पास 1,54, 94,054 करोड़ की संपत्ति है। इसमें कैश और बैंक बैलेंस भी शामिल है। उनके पास एक सैमसंग का फोन है, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए है। इसके अलावा 1 लाख रुपए की रिवॉल्वर और 80 हजार की राइफल भी उनके पास है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो सांसद रहते हुए योगी की संपत्ति 72 लाख 17 हजार रुपये थी। योगी के पास कोई वाहन नहीं है। उनके पास एक लाख रुपये नकद, नई दिल्ली के एसबीआई संसद भवन शाखा में 25 लाख 99 हजार 171 रुपये, पीएनबी की इंडस्ट्रीयल एरिया गोरखनाथ शाखा में 4 लाख 32 हजार 751 और 7 लाख 12 हजार 636 रुपये की चार एफडी, एसबीआई के गोरखनाथ शाखा के खाते में 7,908 रुपये हैं।

इसी तरह एसबीआई की लखनऊ स्थित विधानसभा मार्ग खाता में 67 लाख 85 हजार 395 तथा डाकघर संसद मार्ग, नई दिल्ली के खाते में 35 लाख 24 हजार 708 रुपये हैं जबकि 2 लाख 33 हजार रुपये का बीमा है। योगी आदित्यनाथ के कान में 49 हजार रुपये कीमत का 20 ग्राम का कुंडल, दस ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की चेन, जिसकी कीमत 12 हजार रुपये है।

49 वर्ष के मुख्यमंत्री योगी, एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल से विज्ञान(बीएससी) से स्नातक हैं। मुख्यमंत्री पर कोई मुकदमा नहीं  है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास तीन लग्जरी गाड़ियां थी। इनमें एक पुरानी टाटा सफारी, इनोवा और नई फॉर्च्यूनर शामिल है। उनके पास उस समय भी कोई अचल संपत्ति नहीं थी।

Most Popular