वाराणसीः 25 अक्तूबर को वाराणसी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में 45 हजार किसानों को शामिल कराने का लक्ष्य रखा है। किसानों के मुद्दे पर मुखर विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने लिए भाजपा ने इसमें 30 हजार किसान वाराणसी जिले और 15 हजार किसान महानगर से जनसभा स्थल से बुलाये हैं। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को भी लगाया गया है। किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री जयनाथ मिश्र ने बताया कि घर-घर जाकर किसानों को निमंत्रण दिया जा रहा है।
कृषि उत्पादों की ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए पहड़िया मंडी के राष्ट्रीय एकीकृत बाजार (ई-नाम) की इमारत बनकर तैयार हो गई है। जो कि चार करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से दो मंजिला इमारत के निर्माण कार्य जनवरी 2020 से शुरू हुआ था। इसका उद्घाटन 25 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इससे पहले ई नाम में भवन का मुख्यमंत्री निरीक्षण भी कर सकते हैं।
अभी इमारत में दरवाजे और खिड़की लगाने के साथ रंगाई सहित कई निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। मंडी परिषद के निदेशक निर्माण वीके राय ने बताया कि निर्माण का कार्य 23 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए ठेकदारों को चेताया गया है।
जैविक और रसायनिक विधि से अनाज और फल सब्जी की खेती करने वाले किसान ई नाम मंडी के माध्यम से अपने उत्पाद देश के किसी भी जिले में बेच सकेंगे। इसमें आधुनिक डिस्पले और एक प्रयोगशाला होगी। किसानों को अपने किसी कृषि उत्पाद को बेचने के लिए पहले पहड़िया मंडी आना होगा। जहां वो अपने कृषि उत्पादों के वजन और गुणवत्ता की जांच भवन में बने प्रयोगशाला में कराएंगे। इसके आधार पर उत्पाद और किसान की पूरी जानकारी ई नाम पोर्टल पर सूचीबद्ध की जाएगी। फिर देश की सभी ई नाम मंडियों में उत्पाद का ऑनलाइन प्रदर्शन किया जाएगा। जिस किसी व्यापारी को जो भी उत्पाद और भाव सही लगेगा वो उसे खरीदने के लिए किसान से सीधे संपर्क कर सकेंगे।
