यूपी में कोरोना को कंट्रोल करने का योगी मॉडल कामयाब साबित हुआ है। टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति से कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाबी मिली है।
यही कारण है कि बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ एक हजार नए मामले आए है जबकि तीन लाख नौ हजार टेस्ट किए गए हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या भी 19431 रह गई है। वहीं, रिकवरी दर 97.6 प्रतिशत रह गई है जबकि कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत है।
बता दें कि प्रदेश में 30 अप्रैल को सर्वाधिक 38 हजार मामले आए थे। विशेषज्ञों ने हर रोज एक लाख से ज्यादा मामले आने की आशंका जताई थी लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सतत निगरानी और टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के फार्मूले के साथ माइक्रो मैनेजमेंट कर संक्रमण पर काबू पाने में कामयाबी मिली है।