दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic. in पर जाकर अपना-अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसी आधार पर विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया गया है. नौवीं में 80.3 फीसदी और ग्याहरवीं में 96.9 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. पहली बार विद्यार्थी अपना रिजल्ट शिक्षा निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. इस बार स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों को व्हाट्सएप्प और एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट भेजा है.
दिल्ली के जिन स्कूलों में मिड-टर्म एग्जाम नहीं हो सके हैं या कुछ विषयों की ही परीक्षाएं हो पाई हैं वहां कक्षा 9 और कक्षा 11वीं के छात्रों का फाइनल रिजल्ट बेस्ट टू के फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है. छात्रों को उसी के अनुसार अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. इसके अलावा, उन छात्रों के लिए जो मिड-टर्म परीक्षा के लिए शामिल नहीं हो सके, ऐसे छात्रों का मूल्यांकन स्कूल स्तर पर किए गए प्रोजेक्ट और असाइनमेंट कार्य के आधार पर किया गया है. सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं में लगभग 2.58 लाख विद्यार्थी एनरोल थे, जिनमें से 2.45 लाख विद्यार्थियों ने मध्यावधि परीक्षाएं दी.