सऊदी अरब की मस्जिदों में अजान के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के आदेश से देश में विवाद भड़क उठा है। इस आदेश से जहां मुस्लिम कट्टरपंथी भड़क उठे हैं, वहीं आम जनता ने इसका स्वागत किया है।
सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉक्टर अब्दुल लतीफ़ बिन अब्दुल्ला अज़ीज़ अल-शेख ने पिछले सप्ताह ही इन प्रतिबंधों की घोषणा की थी।
इससे पहले पिछले सप्ताह आए सर्कुलर में कहा गया था कि सऊदी अरब की मस्जिदों में अजान के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज अधिकतम आवाज का एक तिहाई ही होना चाहिए।
डॉक्टर अब्दुल्ला ने बताया था, “उन्हें ऐसी भी शिकायतें मिलीं, जिनमें कुछ अभिभावकों ने लिखा कि लाउडस्पीकर की तेज़ आवाज़ से उनके बच्चों की नींद ख़राब होती है।” आपको बता दें कि सऊदी अरब में 2 साल पहले मस्जिदों की तरफ से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर विचार शुरू हुआ था और अब मंत्रालय ने सर्कुलर जारी कर दिया है।
इस फैसले पर कई मुस्लिम संगठनों ने कहा है कि अगर मस्जिद के बाहर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को कम करने का फैसला लिया गया है तो रेस्टोरेंट और कैफे के अंदर म्यूजिक की आवाज को भी कम करना चाहिए।