महराजगंज जनपद की कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने बाइक लिफ्टिंग गैंग का खुलासा करते हुए चोरी की 17 बाइक को बरामद किया है। ये सभी बाइक महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर जनपद से चोरी की गई है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यो को गिरफ्तार किया है जिसमे से एक आरोपी नाबालिग है। नाबालिग आरोपी नजरें आलम पहले भीड़ भाड़ में खड़ी गाडियो की रेकी करता था बाद में आरोपी शोएब और अशरफ गाडियो की चोरी कर एक ऑटो सर्विस सेंटर में छिपा देते थे। मौका पाकर इन गाडियो के चेसिस और इंजन इधर उधर कर के चोरी की इन बाइको को नेपाल में बेच देते थे। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बाइक लिफ्टिंग गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि तीन जिलों से ये चोरी करके बाइक अच्छे दामो पर नेपाल भेज दिया करते थे।
कैसे खुली पोल
बता दें कि पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक बाइक सवार को पुलिस ने रुकाने के लिए हाथ दिया, लेकिन उसने गाड़ी मोड़ भागने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस ने उसको पकड़ लिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी अशरफ व शोएब ने डर के सच कबूल कर लिया। इस बीच पुलिस को गिरोह के बारे में पूरी बात पता चला।दोनों आरोपी यूपी 56 वी 3341 से थे। अशरफ बाइक चला रहा था, जबकि शोएब पीछे बैठा था। पुलिस ने जब बाइक के पेपर मांगें तब उन्होंने पूरी बात कबूल कर ली। आरोपियों ने बताया कि बाइक पुरंदरपुर मोहनापुर से उन्होंने चोरी की थी। बाइक को लेकर हम लोग गिरोह के सदस्यों के पास जा रहे थे। पुलिस को तलाशी में उनके पास से 15500 रुपए भी बरामद हुए हैं।