मुनव्वर राणा के बयान पर योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के जवाब से सियासी उथल पुथल तेज़, जानें क्या कहा

जानेमाने शायर मुनव्वर राना के एक बयान पर बवाल तब तेज़ हो गया जब योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने एक विवादित टिप्पणी करते हुए ये कहा है कि जो भी लोग भारतीयों के खिलाफ खड़े होंगे, उन्हें एनकाउंटर्स में मार दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले मुनव्वर राना ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा यूपी के सीएम बनते हैं तो वह प्रदेश छोड़ देंगे। आनंद स्वरूप शुक्ला ने यहीं नहीं रूके उन्होंने तो पूरानी बात भी सामने लाकर रख दी उन्होंने राना के इस बयान का जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग 1947 में भारत के बंटवारे के बाद देश को फिर से बांटने की साजिश से यहां रुक गए थे, मुनव्वर राना उनमें से ही एक हैं।

इस बीच कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने उनके समर्थन में कहा कि मुनव्वर राणा का जो दर्द है, वह उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ सभी जाति और धर्म के लोगों का दर्द है। इसके बाद वो भी भाजपा सरकार पर तंज कसते दिखे और कहा की पार्टी के मुखिया सत्ता में बैठने के बाद जनकल्याण और विकास करने के बजाय सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति कर रहे हैं। लोगों को बांट कर असल मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं। ऐसे व्यक्ति से अगर प्रदेश के लोग नफरत नहीं करेंगे तो क्या करेंगे? दरअसल बात ये है कि बीते कई दिनों से मुनव्वर राना प्रदेश में कानून व्यवस्था समेत तमाम मसलों पर योगी सरकार को घेर रखा है। इस बीच हाल ही में मुनव्वर राना के बेटे पर गलत तरीके से खुद पर हमले की झूठी साजिश रचने और अपने रिश्तेदारों को फंसाने के प्रयास का आरोप लगा है। इसीलिए बीते दिनों राना के घर पुलिस भी पहुंची थी, जिसे लेकर काफी बवाल मचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *