प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक दिवस के अवसर पर कहा कि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के योगदान पर राष्ट्र को गर्व है. इस अवसर पर उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल के सदस्यों को शुभकामनाएं भी दी. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 23 जून 1894 को पेरिस में की गयी थी. इसलिए इस दिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट के साथ एक क्विज का लिंक साझा किया. पीएम ने लिखा कि यहां एक दिलचस्प क्विज है. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से विशेषकर युवाओं से भाग लेने का आग्रह करता हूं.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2021 के लिए ‘स्वस्थ रहें, मजबूत रहें, ओलंपिक दिवस वर्कआउट के साथ एक्टिव रहें’ थीम है.अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस खेल व फिटनेस को समर्पित है. इस मौके पर दुनिया में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसमें हर वर्ग के लोग व खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. उल्लेखनीय है कि 1894 में आज के ही दिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना की गई थी. पहली बार 23 जून 1948 को ओलंपिक दिवस मनाया गया था. पुर्तगाल, यूनान (ग्रीस), ऑस्ट्रिया, कनाडा, स्विट्जरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, उरुग्वे, वेनेजुएला और बेल्जियम ने पहली बार ओलंपिक दिवस का आयोजन किया था.