Automobile

BREAKING NEWS: अब भारत सीरीज में होगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण के झंझट से मिली मुक्ति

वाहनों को एक से दूसरे राज्य ले जाने के लिए ट्रांसफर कराने में अब परेशानी नहीं होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वाहनों के आसानी से ट्रांसफर के लिए नई स्कीम लेकर आया है. नवीन व्यवस्था के अंतर्गत भारत सीरीज के तहत नए वाहनों पर नए तरीके का रजिस्ट्रेशन मार्क दिया जाएगा. मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के बाद अब इससे देश में हर साल जो लाखों की तादाद में वाहनों का एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरण होता है, उसमें कागजी कार्यवाही ें और समय नहीं लगेगा.

इस बीच मंत्रालय ने कहा कि वाहनों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. गौरतलब है कि यही एक वाहन पंजीकरण प्रक्रिया में एक बिंदु जिस पर ध्यान देने की जरूरत थी, वह यह थी कि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर वाहन का पुन: पंजीकरण.” भारत सीरीज के तहत यह वाहन पंजीकरण सुविधा डिफेंस कर्मियों, केंद्र सरकार/राज्य सरकार/केंद्र/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक आधार पर उपलब्ध होगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top