कच्चे तेल की कीमतों में मंगलवार को भी इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार सुबह क्रूड ऑयल WTI 0.21 फीसद या 0.18 डॉलर की बढ़त के साथ 83.94 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.33 फीसद या 0.28 डॉलर की बढ़त के साथ 85.45 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
वहीं देश में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक लीटर पेट्रोल 107.59 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.38 रुपये प्रति लीटर है.
