CBSE बोर्ड 10th-12th रिजल्ट: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2022 में दो बार परीक्षा ली गई- टर्म 1 और टर्म 2. फाइनल रिजल्ट में दोनों टर्म के मार्क्स जोड़े गए हैं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कक्षा 12वीं की टर्म 2 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कक्षा 12 वीं के लिए सीबीएसई परिणाम 2022 जारी किया है। 12वीं के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in से देखा जा सकता है। साथ ही, एसएमएस, डिजिलॉकर इत्यादि के जरिये भी सीबीएसई टर्म 2 नतीजों को देखा जा सकता है।
बता दें कि वेबसाइट क्रैश की दिक्कत को बचाने के लिए पहली बार परिणाम डिजिलॉकर में दिया गया। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इसमें लाखों की संख्या में छात्र भाग लेते हैं। अब यह बात साफ है कि लाखों की संख्या में ही छात्र अपने परिणाम को एक साथ चेक करेंगे। ऐसी परिस्थिति में आशंका है कि बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो सकती है। इसलिए पहली बार डिजिलॉकर में परिणाम दिया गया है।