Health

देश में कोरोना अपडेट: देश में तीन महीने में आज आये सबसे कम नए कोरोना मामले, बीते 24 घंटे में 4417 नए कोरोना केस, 23 लोगों की गई जान

देश में कोरोना: देश में आज कोरोना मामलों से काफी राहत मिली है, देश की दैनिक संक्रमण दर तेजी से घटकर 1.20 फीसदी रह गई। देश में आज 4417 नए कोरोना संक्रमित मिले। ये पिछले तीन माह में एक दिन में मिले संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इससे पहले देश में 6 जून को 24 घंटे के अंदर 3,714 नए मामले सामने आए थे। उसके बाद मंगलवार को मिले संक्रमित तीन माह के सबसे कम है।

मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 4417 नए कोरोना संक्रमित मिले, सक्रिय केस में और गिरावट आई है। ये अब 52,336 रह गए हैं। बीते 24 घंटों में 23 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। इसके साथ ही कोरोना से कुल मृतक संख्या 5,28,030 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल केस की तुलना में सक्रिय केस 0.12 फीसदी हैं। कोरोना की राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 98.69 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 1638 की गिरावट दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 1.20 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.06 फीसदी रही।

कोरोना महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,38,86,496 हो गई है, जबकि कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई।  राष्ट्रव्यापी कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 213.72 करोड़ कोविड टीकों की खुराक दी जा चुकी है।

Most Popular

To Top