……………….
महराजगंज बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों की ओर से हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को महराजगंज जिला मुख्यालय पर हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। रैली में बीजेपी के सभी विधायक, फरेंदा के कांग्रेस विधायक और विश्व हिंदू महासंघ के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभा स्थल पर सभी वक्ताओं ने एक स्वर से बांग्लादेश में हो रहे हिंदू उत्पीड़न का विरोध किया।
इस बीच, रैली में शामिल हजारों लोगों ने “जय श्री राम”और “हिंदू उत्पीड़न के खिलाफ” जैसे नारे लगाए। रैली के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर पूरी दुनिया खामोश है। हम सड़क पर उतरकर यह संदेश देना चाहते हैं कि बांग्लादेश के हिंदू अकेले नहीं हैं, हम उनके साथ खड़े हैं। इस जन आक्रोश रैली में बीजेपी के विधायक, फरेंदा के कांग्रेस विधायक, बीजेपी जिलाध्यक्ष और अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।