Uttar Pradesh

यूपी: यूपी में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए 11 अपर पुलिस अधीक्षक, 4 आईपीएस, 14 पीपीएस सेवानिवृत्त

तबादला: यूपी की योगी सरकार में तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में योगी सरकार ने बुधवार की रात 11 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) का तबादला कर दिया। इसके पहले दिन में आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था।

इन 11 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) का हुआ तबादला ….

1- फिरोजाबाद में एएसपी ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह को मुरादाबाद का एएसपी सिटी बनाया गया है।

2- मुरादाबाद में तैनात अखिलेश भदौरिया को उनके स्थान पर फिरोजाबाद भेजा गया है।

3- प्रयागराज कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त शिवराम यादव को पीटीएस मेरठ भेजा गया है।

4- पीटीएस मेरठ में तैनात श्रीपाल यादव को अभिसूचना मुख्यालय में तैनात किया गया है।

5- संतकबीरनगर में तैनात शशि शेखर सिंह को एटीएस भेजा गया है।

6- बदायूं में तैनात सुशील कुमार सिंह प्रथम को संतकबीरनगर भेजा गया है।

7- लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस उपायुक्त अजय कुमार तृतीय को कन्नौज भेजा गया है।

8- अयोध्या में तैनात अशोक कुमार सिंह द्वितीय को लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।

9– सीतापुर स्थित पीएसी की द्वितीय वाहिनी में तैनात बलरामाचारी दुबे को अयोध्या में एएसपी सुरक्षा बनाया गया है।

10- गाजियाबाद स्थित पीएसी की 41वीं वाहिनी में तैनात अलका धर्मराज को मेरठ में एसपी एलआईयू बनाया गया है।

11- एटीसी सीतापुर में तैनात दिनेश यादव को 41वीं वाहिनी पीएसी भेजा गया है।

ये 4 आईपीएस अफसर हुए सेवानिवृत्त
डीजी विशेष जांच तनूजा श्रीवास्तव समेत चार आईपीएस बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। इनमें एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार गुप्ता, एसपी रेलवे अष्टभुजा प्रसाद सिंह और एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा शाखा रुचिता चौधरी शामिल हैं।

ये 14 पीपीएस अफसर हुए सेवानिवृत्त
14 पीपीएस अफसर भी सेवानिवृत्त हो गए, जिनमें एएसपी संसार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी, राममोहन सिंह, डिप्टी एसपी राजेंद्र कुमार सिंह, उदयराज सिंह, शरद चंद्र शर्मा, श्याम नारायन, राममोहन शर्मा, वीरेंद्र कुमार यादव, अतर सिंह, भुवनेश्वर पांडेय, प्रमोद कुमार राय, ईश्वर चंद्र प्रधान और रामदुलार यादव शामिल हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top