Maharajganj

महराजगंज: नहर पर बनी पुलिया दें रही दुर्घटना को दावत


महराजगंज
सिंदुरिया
विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र ग्राम सभा पिपरा सोनाडी़ से पडरी खुर्द जाने वाली सड़क के बीच हरपुर माइनर नहर पर वर्ष 2021-22पर विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के अंतर्गत पडरी खुर्द से पिपरा सोनाडी़ जाने वाले पिच मार्ग नहर पर पुलिया का निर्माण यूपी सिंडको कार्य दायी संस्था द्वारा कराया गया। पुलिया निर्माण के बाद रास्ते का पीच कराना भूल गए जिससे आयें दिन दुर्घटना हो जाता है। सड़क से पुलिया लगभग तीन फीट ऊंची है।

पिछले वर्ष जुलाई में उसी क्षेत्र का गाडविन पब्लिक स्कूल का मैजिक पुलिया पर चढ़ते ही पलट गई। गनीमत रहा की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। दो माह पूर्व सुखराम पिपरिया गुरु गोविंदराय निवासी बाजार करके बच्चों सहित अपने घर जा रहें जो गिर गये और चोटील हों गये। पन्द्रह दिन पूर्व पडरी खुर्द निवासी नेवास पुलिया पर चढ़ते मोटरसाइकिल से गिर गये जिससे उनके बाह में चोट लग गई।27जुलाई 2024को पडरी खुर्द निवासी पप्पू दूबे अपने टैम्पो लेकर घर आ रहें थे कि पुलिया पर चढ़ते पलट गई जिससे जोटिल हों गये।

जिसकी शिकायत कई बार सम्बंधित से गयी। ग्रामीणो ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर समाधान नहीं हुआ तो हम लोग जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए वाध्य होंगे। जिसमें विजयमल,सुनिल कुमार, विभूति, लल्लन, राहुल विश्वकर्मा, शिवपूजन आदि।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top