World

एयर क्वालिटी इंडेक्स: दुनियाभर के एयर क्वालिटी इंडेक्स मे टॉप टेन प्रदूषित शहरों में तीन भारतीय शहर, देखें पूरी सूची

हैरान करने वाली रिपोर्ट: पराली, पटाखे, फैक्ट्रियां और तेजी से बढ़ती वाहनों की संख्या की वजह से पिछले कुछ सालों में वायु प्रदूषण एक बड़ा खतरा बनकर सामने आया। दुनियाभर के एयर क्वालिटी इंडेक्स पर निगरानी रखने वाली संस्था आईक्यू एयर (IQ Air) के आंकड़ों पर गौर करें, तो देश के दस सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले स्थान पर है।

दिल्ली-एनसीआर में तो हवा इस कदर खराब है कि यहां सांस लेना तक खतरनाक हो चुका है। हालांकि, यह हाल सिर्फ दिल्ली में पटाखे और पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की वजह से नहीं है, बल्कि चीन व पाकिस्तान का भी वायु गुणवत्ता सूचकांक काफी खराब हो चुका है। गुणवत्ता सूचकांक मे दूसरा स्थान पाकिस्तान के लाहौर का है। इसी तरह बुल्गारिया का सोफिया तीसरे और भारत का कोलकाता चौथे स्थान पर है।

दुनिया के टॉप टेन प्रदूषित शहर

1. दिल्ली, भारत (एक्यूआई: 556)

2. लाहौर, पाकिस्तान (एक्यूआई: 354)

3. सोफिया, बुल्गारिया (एक्यूआई: 178)

4. कोलकाता, भारत (एक्यूआई: 177)

5. जाग्रेब, क्रोएशिया (एक्यूआई: 173)

6. मुंबई, भारत (एक्यूआई: 169)

7. बेलग्रेड, सर्बिया (एक्यूआई: 165)

8. चेंगदू, चीन (एक्यूआई: 165)

9. स्कोप्जे, उत्तरी मैसेडोनिया (एक्यूआई: 164)

10. क्राको, पोलैंड (एक्यूआई: 160)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top