Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा , इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर में रहेंगे। वह यहां सुबह 11 बजे के करीब पहुंचेंगे। एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर-बस्ती मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं जारी हुआ है प्रशासन ने अपने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री पहले पांच अगस्त को वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव में शामिल होने वाले थे मगर उनका यह कार्यक्रम स्थगित हो गया है।

विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित आरएसएस के गुरू दक्षिणा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बुधवार की देर शाम या फिर बृहस्पतिवार की सुबह अयोध्या के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Most Popular