Uttar Pradesh

यूपी: सरकारी अस्पताल में लापरवाही का मामला, टांके लगाने के बाद युवती के सिर में ही छोड़ दी सुई

हापुड़: उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई जिलों से अलग-अलग खबरें सामने आती रहती है। इस बार उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही का नजारा देखने मिला। जहां एक घायल युवती के उपचार के दौरान सिर में टांके भरते समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने सुई जख्म मे ही छोड़ दी। जिसके चलते महिला की जान पर बन आई। आननफानन में परिजनों ने युवती को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां सुई निकालने के बाद उसे राहत मिली।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई में मामूली कहासुनी में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच 27 सितंबर की शाम विवाद हो गया था। जिसमें सियाकत खां की बेटी सितारा सिर में डंडा लगने से गंभीर रूप से घायल हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सितारा को उपचार और चिकित्सीय परीक्षण के लिए गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक और स्टाफ ने सिर में टांके लगाते हुए दवाएं देकर उसे घर भेज दिया, लेकिन उपचार के बाद युवती का दर्द अधिक बढ़ गया, जो दर्द से कराहने लगी। जिस कारण परिजन उसे डहरा कुटी पर निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले गए।

चिकित्सक ने जब घाव खोल कर जांच की तो उसमें टांके भरने वाली सुई मिली, जो युवती के दर्द का कारण बनी हुई थी। चिकित्सक ने सुई निकाली, तब जाकर युवती को राहत मिल सकी। सियाकत खां का कहना है कि सीएचसी में उपचार के दौरान बरती गई लापरवाही का यह नतीजा रहा है।
मामले की जानकारी मिली है। जिसकी जांच कराकर संबंधित चिकित्सक और स्टाफ कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top