Coronavirus Update : दैनिक मामलों में लगातार उतार चढ़ाव, 24 घंटे में मिले 45,892 नए मरीज, 817 की मौत

देश में कोरोना महामारी की रफ्तार अब धीमी तो पड़ गई है, लेकिन कोविड के दैनिक मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में 45,892 नए मरीज मिले है और 817 लोगों की संक्रमण से जान चली गई है। देश मे डेल्टा प्लस वैरिएंट के बीच अब लैम्बडा वैरिएंट का भी एक मरीज मिला है।

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि हुई है। बीते 24 घंटे में 44,291 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक 2,98,43,825 मरीज कोरोना वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं। erranewsindia के सूत्रों के मुताबिक आज ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में नए मरीजों का आंकड़ा अधिक है। 

देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,07,09,557 पहुंच गए हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4,05,028 की जान जा चुकी है देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है। बीते इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को 43733 नए मामले सामने आए और 930 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। इससे पहले मंगलवार को 34,067 नए मरीज और 552 लोगों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *