डेल्टा वैरिएंट : फाइजर कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दुनिया के 98 से अधिक देशों में फैल चुका डेल्टा रूप दुनिया के लिए चिंता का सबब बन गया है। इसमें मलेशिया, पुर्तगाल, इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं। अमेरिका में भी डेल्टा वैरिएंट का प्रसार अधिक हो गया है। नए मिलने वाले 50 फ़ीसदी से अधिक मामले डेल्टा वैरिएंट के हैं। इसी को ध्यान में रखकर डेल्टा वैरिएंट को नाकाम करने के लिए फाइजर नया टीका बनाएगा। कंपनी डेल्टा वैरिएंट को लेकर अगस्त में परीक्षण शुरू कर सकती हैl
तीसरी डोज लगने से बचाव की गुंजाइश अधिक कंपनी का कहना है कि वैज्ञानिक अध्ययनों से पता चला है कि अल्फा वैरिएंट से डेल्टा 50 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। जबकि सबसे पहले मिले कोरोना वायरस की तुलना में 2 गुना अधिक संक्रामक है। कंपनी का कहना है कि डेल्टा वैरिएंट उन देशों में तेजी से पांव पसार रहा है, जहां टीका नहीं लगा है।
फाइजर के बयान पर अमेरिका ने कहा कि टीके की दो खुराक लगवा चुके लोगों को वायरस यहां तक भी सबसे अधिक संक्रामक माने जा रहे डेल्टा से भी कम खतरा है को अभी बूस्टर डोज की जरूरत नहीं है।