सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार सुबह शिवालिक वन प्रभाग की मोहड रेंज में जंगल की ओर से आ रहा एक मखना हाथी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और करंट लगने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह के समय गश्त से लौट रहे वन विभाग के कर्मचारियों ने रेंज अधिकारी को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों का कहना है कि हाथी की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुई है, क्योंकि हाईटेंशन लाइन के तार जमीन से मात्र 9 फीट की ऊंचाई पर लटके हुए थे, जिनकी चपेट में आने से ही हाथी को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया कि हाथी शिवालिक के जंगल से हिंडन नदी के किनारे किनारे आ रहा था। मौके पर पहुंचे वाइल्डलाइफ के देवव्रत कुमार ने बताया कि हाथी मखना नस्ल का है, जिसके दांत नहीं होते हैं। इसकी उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच बताई गई है। उन्होंने इसे बड़ी क्षति बताया है।
घटना की सूचना के बाद डीएफओ श्वेता सेन रेंज अधिकारी एमके बलोदी स्टाफ सहित मौके पर ही मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की टीम पहुंचने के बाद हाथी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद हाथी को गड्ढा खोदकर नमक डालकर दबाया जाएगा।
