मतदाता सूची पुनरीक्षण में युवायों की अहम् भूमिका

मतदान तभी सफल होगा जब हम समाज के सभी वर्गों  को सम्मिलित कर के इंक्लूसिव इलेक्शन के माध्यम से लोगों को मतदान करने का अवसर प्रदान करें] इसके लिए युवा शक्ति का आह्वाहन आवश्यक है युवा ही आज ऐसी शक्ति है जो देश के हित में चलने वाले किसी भी अभियान को सफल बना सकते हैं. आज निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण प्रक्रिया को समझने कि आवश्यकता है ताकि नामावलियों में नाम जोड़ने तथा किसी प्रकार के  संशोधन को आसानी से किया जा सकेaA आपने फॉर्म 6 व फॉर्म 8 के बारे में बताते हुए कहा कि मतदाता ऑनलाइन एवं मोबाइलएप के द्वारा भी पंजीकरण, एव पुनरीक्षण करवा सकते हैं, युवायों द्वारा यह कार्य सक्रियता से किया जा सकता है और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमें अपने दायित्वों को स्मरण भी कराता है.

उपरोक्त उद्बोधन श्री अजय कुमार शुक्ला, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने मुख्य अतिथि के रूप में आज दिनांक 1 नवम्बर 2021 को मालवीय सभागार लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित ‘विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान  कार्यक्रम’ में व्यक्त कियेI उपरोक्त कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किया गया.

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन प्रो. आलोक कुमार राय, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय जी ने युवाओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा तभी सार्थक हो पायेगी जब हम सभी मतदान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे I युवा शक्ति पुंज अपनी सक्रिय सहभागिता से मतदान पुनरीक्षण में विशेष भूमिका निभा सकता है, 1-1 स्वयंसेवक 5-5 लोगो को मतदान के बारे में जागरूक करेगा तो हम अधिक से अधिक जन सामान्य के बीच मतदान की महत्ता को पहुंचा पाएंगे I आज युवा अपना योगदान देश व प्रजातंत्र को चलाने में कर सकते हैं, इस महापर्व में विद्यार्थी ही इसकी सफलता को सुनिश्चित कर सकते हैं I परिसर में इस प्रकार  के कार्यकर्मों से विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है एवं वे देश के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकशित होती है.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री ब्रह्मदेव राम तिवारी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक चलाये जा रहे पुनरीक्षण अभियान के द्वारा आप मतदाता सूची में जुड़ने, त्रुटियाँ एवं आपत्तियां आदि  वेबसाइट या पोर्टल हेल्पलाइन पर जाकर देख सकते हैं, आपने फॉर्म 6,7,8 के बारे में भी जानकारी दीI  आपने यह भी बताया कि जो युवा 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के पुरे हो रहे हों वे युवा वोटर लिस्ट में अपना नाम जुडवा सकते हैंI आपने यह भी बताया कि मतदाता हेल्पलाइन न. 1950 के द्वारा भी जानकारी प्राप्त कि जा सकती है.

कार्यक्रम के विशिस्ट अतिथि श्री अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी, लखनऊ, ने धन्यवाद् ज्ञापन देते हुए  कहा कि मतदाता सूची में वे समस्त लोग अपना नाम जुडवाएं जो जनवारी 2022 को 18 वर्ष के पुरे होने वाले हैं या हो चुके हैं. इसके साथ ही किसी प्रकार का संशोधन भी इसी अभियान में करवाया जा सकता है| साथ ही आपने कहा कि एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते उन समस्त  लोगों को अपना एक नाम सूची से कटवा लेना चाहिए, जिनका नाम दो बार अलग-अलग स्थानों में लिखा है| इस कार्यक्रम द्वारा लोग गंभीरता से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपन असहयोग देंगे.

कार्यक्रम में अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ, डा अंशुमाली शर्मा, राज्य संपर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, श्री रमेश चन्द्र राय, विशेष कार्याधिकारी (निर्वाचन), श्री अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव, श्री विश्व भूषण पाण्डेय, अपर निदेशक सिविल एविएशन उत्तर प्रदेश, श्री अभय किशोर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ, प्रो दिनेश कुमार, कुलानुशासक लखनऊ विश्विद्यालय, डा दुर्गेश श्रीवास्तव, निदेशक, आईपीपीआर  लविवि, डा ओ पी शुक्ला, स्वीप समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम  अधिकारी डा अलका मिश्रा, डा महेंद्र अग्निहोत्री,  डा अर्चना सिंह, डा आयेशा, डा फरजाना बतूल, डा नीतू अग्रवाल, डा अंशु, डा उपेन्द्र कुमार, डा मोहिनी गौतम आदि उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. राकेश द्विवेदी, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना मतदाताओं को जागरूक करने व नए मतदाताओं को सूची से जोड़ने जैसे मुद्दों पर कार्य कर रहा है ताकि भारत कि युवा शक्ति अपने देश के भविष्य का सही निर्धारण कर सके, साथ ही आपने बताया कि नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक विश्वविद्यालय की समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के तत्वाधान में निर्वाचक नियमावलियों के पुनरीक्षण में जागरूकता फ़ैलाने में काम कर आज की युवा शक्ति जनमानस को जागरूक कर इस अभियान को सफल बनायेंगे.
कार्यक्रम की इसी कड़ी में श्री रामशंकर देहाती जी ने निर्वाचन विभाग द्वारा बनवाये गए मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से मतदान की महत्ता, आवश्यकता एवं अधिकार के विषय में सभी को परिचित करवाया गयाI  एवं सम्मनित अतिथियों द्वारा उपरोक्त गीत की सी डी भी लांच की गयी.
कार्यक्रम में लखनऊ विश्व विद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों से  700 से भी अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *