वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर दिनेश कुमार बने जनपद पीलीभीत के नए पुलिस अधीक्षकपीलीभीत पुलिस अधीक्षक किरीट सिंह का हुआ स्थानांतरण। किरीट सिंह अब पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना आगरा बनाए गए। शासन के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार को बनाया गया। इसी के साथ ही शासन के द्वारा 14अन्य पुलिस अधीक्षकों का किया गया स्थानांतरण
यह भी पढ़े हैं : गोरखपुर के नए कप्तान विपिन टाडा बनाये गए
https://erranewsindia.com/nullnull-2/
