महराजगंज
सिंदुरिया
मिठौरा ब्लॉक के अधिकारियों के साथ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सिंदुरिया नगर इकाई के व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें सिंदुरिया को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु काफी मुद्दों पर चर्चा की गई। चौराहे पर स्ट्रीट लाइट, पांचो रोड पर लाइट, नाली एवं इंटरलॉकिंग सामुदायिक शौचालय और अतिथि विश्राम गृह हेतु प्रस्ताव रखा गया। अधिकारियों ने बताया सिंदुरिया चौराहे का सुंदरीकरण माननीय जिलाधिकारी के निर्देशानुसार होना है। इसलिए इस प्रस्ताव को हम आगे ऊपर के अधिकारियों तक भेज कर जल्द ही जल्द व्यवस्था की जाएगी।
इस मौके पर सुरेश कनौजिया एडियो पंचायत, रामकृष्ण गुप्ता ग्राम सचिव, कंसलटिंग इंजीनियर सागर मिश्रा व प्रियतोश पटेल, ग्राम प्रधान केशव यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष विद्याभूषण, रामप्रताप, रामनारायण पासवान, कपिल वर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र अग्रहरि आनंद शर्मा, शहाबुद्दीन अंसारी, शैलेश मोदनवाल, अंगद शर्मा उपस्थित रहे।