लखनऊ विश्वविद्यालय नवीन कैंपस की लखनऊ यूनिवर्सिटी कल्चरल ऐण्ड स्पोर्ट्स कमिटी ने ऑनलाइन प्रोग्राम काॅनफ्लूऐन्स 2021 का आयोजन किया, जिसका फाइनल 11 जुलाई, रविवार को सम्पन्न हुआ। प्रतिभागियों ने अनेकों प्रतिस्पर्धाओं मे हिस्सा लिया जैसे सिंगिंग, डांसिंग, फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग, मंडला आर्ट। ऑनलाइन खेल बी जी एम आई का भी आयोजन समिति द्वारा कराया गया। फोटोग्राफी मे शान्तनु ने प्रथम, अंकिता ने द्वितीय व अरीबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डांसिंग मे मनोमीता शिल प्रथम स्थान पर रही तो वही दूसरे स्थान पर नव्या प्रकाश और सौम्या सिंह ने सामूहिक स्थान पाया तथा तीसरे पर तविशी को विजयी घोषित किया गया। गायन प्रतियोगिता मे नेहा रावत, रुची, पंकज तिवारी प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।तो वही मांडला मे वन्दना, मुगधा, और जयति को विजयी रहे।

पोस्टर मेकिंग मे शिवानी, श्रुति और रोशनी अव्वल रहे तथा हिन्दी काव्य प्रतियोगिता मे शिवम, अंकिता, आंचल ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान गृहण किये। अंग्रेज़ी काव्य प्रतियोगिता मे दिव्यश्री बनीर्जी ने पहला, आयुष मिश्रा व सिमरन सिंह राठी ने दूसरा और भाषा द्विवेदी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि के रूप में जुड़े मशहूर कवि अमित कुमार आजाद ने अपनी अपनी कविताओं से सभी को आनंदित किया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय, विधि संकाय के हेड ऐण्ड डीन प्रोफेसर सी.पी. सिंह, लखनऊ यूनिवर्सिटी कल्चरल एवं स्पोर्ट्स कमेटी की डायरेक्टर अर्चना सिंह, सह डायरेक्टर चंद्रसेन प्रताप सिंह तथा इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी संकाय के प्रतिनिधि शिक्षक कल्पना पटेल एवं रोहित यादव भी मौजूद रहे और सभी विजेताओं को बधाई भी दी। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया और उसे सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *