महराजगंज: महराजगंज जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बिगड़ने या दंगा होने की स्थिति में उन पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे की निगरानी में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मॉकड्रिल किया गया इस दौरान पुलिसकर्मी दंगा नियंत्रण के दौरान प्रयोग में लाने वाले सभी उपकरण और अन्य सामानों पर रिहर्सल किया। पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ दंगा को नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग विधि का प्रदर्शन किया।
विडियो यहाँ👇 देखें….
पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली समस्या उत्पन्न होती है, जिससे निपटने की तैयारी के लिए पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ दंगा नियंत्रण रिहर्सल किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी यह तैयारी की जा रही है किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस को तैयार किया जा रहा है।
