यूपी चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार जारी है, आचार संहिता उल्लंघन के भय से प्रत्याशियों की ओर से केवल घर-घर जाकर ही चुनाव प्रचार किया जा रहा है। कम समय में चुनाव प्रचार किस प्रकार से किया जाए, इसे लेकर सभी दलों के प्रत्याशी पूरी ताकत लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए ज्यादा समय नहीं रह गया है।
रविवार को मथुरा में भाजपा की स्टार प्रचारक सांसद हेमामालिनी ने गोवर्धन में गिरिराजजी की पूजा अर्चना कर चुनावी अभियान की शुरुआत की। घर-घर जाकर उन्होंने पोस्टर वितरण कर लोगों के साथ संपर्क किया।
दानघाटी मंदिर में पूजा के दौरान मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने उनके साथ सेल्फी लीं। मथुरा में भाजपा की सांसद हेमा मालिनी ने गोवर्धन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ठा. मेघश्याम सिंह के चुनाव कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
