मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेदवा के ग्रामीणों ने दो माह पूर्व एसडीएम सदर को पत्रक देकर एवं आईजीआरएस के माध्यम से गांव में क्षेत्र पंचायत निधि से हो रहे नाली निर्माण में उत्पन्न हुए अवरोध को दूर कराने की मांग किया था। ताकि नाली निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा सके।
मामले में हल्का लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा नाली निर्माण की समस्या को कागज में निस्तारण कर दिया गया, जबकि मौके पर अब भी नाली का निर्माण कार्य रुका हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि लेदवा में शारदा कहांर के घर से रामनिवास यादव के घर तक क्षेत्र पंचायत से नाली का निर्माण कराया जा रहा है।
अधिकांश नाली का निर्माण हो चुका है। लेकिन गांव के एक व्यक्ति द्वारा नाली की खुदाई नहीं करने दिया जा रहा है। जब कि नाली की खुदाई किए जाने वाली भूमि खलिहान की भूमि है। उस व्यक्ति द्वारा खलिहान की भूमि होते हुए भी उस पर नाद रखकर वहीं भैंस बांधा जा रहा है। जिससे नाली निर्माण का कार्य रुक गया है। उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार ने बताया कि मामले में संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।