मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: सृष्टि सेवा संस्थान की ओर से डा. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन पिपरा नरायन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सक, नेत्र रोग, यौन रोग, परामर्श दाता एवं दवा वितरण के अलग-अलग कैंप लगाकर चिकित्सकों ने सैकड़ों ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण किया।

शिविर का नेतृत्व कर रहे चिकित्साधिकारी डा. जय विजेंद्र ने बताया कि सघन स्वास्थ्य एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 325 लोगों की स्वास्थ्य परिक्षण की गई। जिसमें 175 ओपीडी एवं 150 लोगों का एचआईवी स्क्रीनिंग किया गया। साथ ही जांच कराने आए लोगों का वजन, लंबाई, आंख, दांत व पेट के बीमारियों की जांच कर निश्शुल्क दवाईयां वितरित की गई।

उन्होंने बताया कि आज की जांच में गंभीर रोग से ग्रसित कोई भी रोगी नहीं मिला। नोडल अधिकारी डा. मनोज कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों को स्वस्थ रहने, नई बीमारियों से बचाव व साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। फार्मासिस्ट विजय प्रताप सिंह, कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश पांडेय, आइसीटीसी काउंसलर ज्योति द्विवेदी, यौन रोग परामर्शदात्री मीना वर्मा, चंद्रप्रकाश यादव, एलटी मनोज यादव, प्रमोद कुमार सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *