यूपी: चेकिंग कर रही पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे दो बदमाशो को मुठभेड़ में लगी गोली, यह है मामला….

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाना अंतर्गत हाटा रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए हैं। बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों वाराणसी के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश चेकिंग कर रही पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे थे। बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

बता दें कि मुहम्मदाबाद थाना अंतर्गत तिवारीपुर मोड़ के पास रात में प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद द्वारा चेकिंग की जा रही थी। उनके अनुसार एक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया। जिनका पीछा कर हाटा रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी की गई। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए हैं। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

घायल बदमाशों के पास से मोटरसाइकिल, दो तमंचा .315 बोर, पांच खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस .315 बोर, 8 पीली धातु के कंगन व 2800 रुपये नकद बरामद हुआ है। 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी के मुताबिक घायल बदमाशों की पहचान गौतम साहनी निवासी B2/160 भदैनी थाना लंका जनपद वाराणसी और समीर सोनकर पुत्र माता प्रसाद सोनकर निवासी भगवानपुर थाना लंका जनपद वाराणसी के रूप में हुई हैं। बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *