अखिलेश यादव गुरुवार को सपा कार्यालय पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में जब सबको कोरोना वैक्सीन लग जाएगी तो मैं भी लगवा लूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तमाम लोगों को वैक्सीन की जरूरत है लेकिन सरकार नहीं दे पा रही है। वैक्सीन की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। खुद के वैक्सीनेशन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जब प्रदेश के सभी लोगों को वैक्सीन लग जाएगी तो वह खुद भी लगवा लेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता 2022 में भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार बैठी है। अगले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में जनता की सरकार बनने जा रही है। भाजपा मुद्दों पर बहस करने से डरती है। भाजपाई खेमे में जंग का माहौल है। दूसरे के घरों में झगड़ा कराने वालों के घर में झगड़ा हो गया। ये लोग जनता का सामना नहीं कर सकते हैं l
सपा अध्यक्ष ने कहा कि लोग अभी तक सस्ती बिजली का इंतजार कर रहे हैं। इस सरकार ने अस्पतालों का बुरा हाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अपने किये वायदों की समीक्षा से डरते हैं। कोरोना काल में हर परिवार ने किसी न किसी को खोया है
उन्होंने कहा कि जब दिल्ली और लखनऊ में सरकार है तो नौकरी-रोजगार, कोविड-19, अर्थव्यवस्था, किसानों के मुद्दे की समीक्षा क्यों नहीं हो रही है? निवेश के जो वादे हुए थे उसका क्या हुआ। मां गंगा की सफाई का जो वादा था उसकी समीक्षा क्यों नहीं हो रही है?