निर्देशक प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा 2’ का कॉमेडी से भरपूर मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी, प्रणिता सुभाष, राजपाल यादव और आशुतोष राणा जैसे कलाकार नज़र आएंगे. ये मूवी इस साल 23 जुलाई को ‘डिज़्नी+ हॉटस्टार’ पर रिलीज होगी, जिसमें हंसी का दंगल देखने को मिलेगा. हंसी से भरपूर इस फिल्म में शिल्पा के साथ परेश रावल, मिजान जाफरी, आशुतोष राणा और प्रणिता सुभाष अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें परेश रावल का कंफ्यूजन सभी के चेहरे पर हंसी लेकर आ रहा है.
इस तीन मिनट के ट्रेलर की शुरुआत होती है प्रणिता सुभाष के एक बच्ची को अपने साथ लेकर आने से. वह मिजान के घर जाती है और आशुतोष राणा से कहती वो और मिजान कॉलेज में एक दूसरे से प्यार करते हैं और यह बच्चा उन दोनों का है. उसके बाद एंट्री होती है वकील यानि परेश रावल की और शुरू हो जाती है कॉमेडी. ट्रेलर में दर्शक ढेर सारी मस्ती, उलझनों और मनोरंजन को देख सकते हैं. ये फिल्म दो परिवारों पर आधारित है. पहला परिवार है तिवारी का जिसमें एक जेलेस पति शामिल है जिसकी एक खूबसूरत पत्नी और कपूर परिवार में है एक रिटायर कर्नल व उनके दो बेटे और पोते-पोतियाँ हैं. कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब एक युवा मासूम लड़की, एक नाजायज बच्चे के साथ दरवाजे पर आ धमकती है. और सवाल उठता है कि – इस बच्चे का पिता कौन है?